किशनगंज :आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा


दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने आज धरना दिया। धरना प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। धरना में शामिल आशा कार्यकर्ताओं ने कहा हम लोगो को काम के अनुरूप तनख्वाह नही मिलता जबकि अन्य सरकारी कर्मियों से अधिक हम लोग काम करते है। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे सभी योजनाओं को फलीभूत करने में हमारा ही योगदान होता है।

परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ संबंधित जांच, राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम, क्रीमी उन्मूलन कार्यक्रम, कालाजार, फलेरिया, दस्त, संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं की जांच एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों में शत प्रतिशत योगदान रहता है।

इसके बावजूद राज्य सरकार के द्वारा केवल प्रोत्साहन राशि का प्रावधान रखा गया है जो इस बढ़ती महंगाई के युग में काफी नहीं है।आशा कार्यकर्ताओं ने कहा की हमे नियमित वेतन मान चाहिए साथ ही अन्य सरकारी कर्मियों की तरह हमे भी सुविधा मुहैया करवाया जाना चाहिए । मालूम हो की अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दिघलबैंक प्रखंड के सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गई है।

किशनगंज :आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में दिया धरना