किशनगंज :शराब नहीं पीने की शपथ भूले उप प्रमुख,शराब के नशे में पोठिया प्रखंड उप प्रमुख दुलाल जीत सिंह गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शराब का सेवन नहीं करने की शपथ लेने के बाद भी शराब पीकर मस्ती करना पोठिया प्रखंड उप प्रमुख को महंगा पड़ गया ।मालूम हो की उत्पाद विभाग की टीम ने प्रखंड उप प्रमुख दुलाल जीत सिंह को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो बंगाल से शराब का सेवन कर लौट रहे थे ।उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार के मुताबिक प्रखंड उप प्रमुख दुलाल जीत सिंह बंगाल से शराब का सेवन कर बिहार में प्रवेश कर रहे थे उसी दौरान देवी चौक के निकट टीम ने उनके वाहन को तलाशी के लिए रोका ।

वही ब्रेथ इन्हेलाइजर से जब जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।बता दे की बिहार में 2016 से ही शराब बंदी कानून लागू है और शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है ।

यही नहीं राज्य सरकार ने चुनाव में जनप्रतिनिधियों से शराब नहीं पीने को लेकर हलफनामा भी लिया था। लेकिन प्रखंड उप प्रमुख दुलाल जीत सिंह शपथ भूल गए और शराब का उन्होंने सेवन किया।यही नहीं पकड़े जाने के बाद उन्होंने जनप्रतिनिधि होने का धौंस भी जमाया।

लेकिन उत्पाद अधिकारियों के सख्त रूख के कारण उनकी ऐक ना चली ।सूत्रों के मुताबिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी उन्हें छुड़वाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन सफलता हासिल नहीं हुआ और अंततः उप प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया।वही उत्पाद विभाग की टीम ने प्रखड उप प्रमुख के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद उनका मेडिकल जांच करवाया है और अग्रतर कारवाई के लिए कोर्ट में पेश किया है।

किशनगंज :शराब नहीं पीने की शपथ भूले उप प्रमुख,शराब के नशे में पोठिया प्रखंड उप प्रमुख दुलाल जीत सिंह गिरफ्तार