डेस्क:सर्वोच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है ।मालूम हो की मुस्लिम पक्ष के द्वारा सर्वे पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी ।जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार शाम पांच बजे तक के लिए सर्वे पर अंतरिम रोक लगाया है।सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया है।
गौरतलब हो की वाराणसी की अदालत ने एएसआई सर्वे का निर्देश दिया था ।जिसके बाद आज सर्वे की टीम सुबह से ज्ञानवापी में सर्वे में जुटी हुई थी ।वही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकल चुकी है।हिंदू पक्षकार सीता साहू ने कहा की सर्वे करवाकर ही हम लोग शांत बैठेंगे ।



























