देश :पाकिस्तान अपने कायराना हरकतों से नहीं आ रहा बाज , बार बार संघर्ष विराम का कर रहा है उलंघन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है ।मालूम हो कि पाकिस्तान द्वारा आए दिन सीज फायर का उलंघन कर आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश जारी है ।सोमवार को भी पाकिस्तान के द्वारा पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उलंघन किया गया । जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है ।

भारतीय सेना के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान संघर्ष विराम उलंघन के जरिए आतंकियों कि घुसपैठ करवाना चाहता है । मालूम हो कि इस साल अभी तक 2500 से अधिक बार पाकिस्तान के द्वारा संघर्ष विराम का उलंघन किया जा चुका है ।

जिसके जबाव में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जबाव दिया है और पाकिस्तान के कई बंकरो को नष्ट किया है साथ ही घुसपैठ को भी नाकाम किया गया है ।

देश :पाकिस्तान अपने कायराना हरकतों से नहीं आ रहा बाज , बार बार संघर्ष विराम का कर रहा है उलंघन