किशनगंज :राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित ,तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

रविवार को  राजद जिला कार्यालय, किशनगंज में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की  अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष श्री सरवर आलम ने की।बैठक में  मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर जिलांतर्गत सभी प्रखंड में प्रभारी नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

राजद जिलाध्यक्ष श्री सरवर आलम ने बताया कि आगामी विधानसभा के मद्देनजर संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत और संचालित करने तथा संगठन को स्थायित्व देने के लिये सभी साथियों को पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा  एवं जिला भर में सभी प्रकोष्ठ के संगठन के कार्यकारिणी का गठन कर राजद को धारदार बनाया जाएगा।

श्री आलम ने कहा कि  संगठन को  तेजी से बूथ स्तर तक मजबूत करने हेतु कार्य चल रहा है हमलोग अपने बूथ कमिटी के माध्यम से घर-घर तक पहुंचने का काम करेंगे। राजद और लालू जी के विचारों एवं तेजस्वी यादव  के नया बिहार बनाने की दूरदर्शिता को जन-जन तक पहुँचाने का भी काम होगा।

संगठन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत एवं बूथ स्तर तक के मीडिया प्रभारी को सशक्त कर हम कोरोना काल में क्षेत्रीय समस्याओं को जान पाएंगे एवं आगामी चुनाव के जुड़े संदेश दे पाएंगे। श्री आलम ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व जिलांतर्गत चारों विधानसभा से जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी, जिला संगठन पूरी निष्ठा से कार्य कर 1990 जैसा सभी विधानसभा सीटों में जीताने का कार्य करेगी।

श्री आलम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि राजद और तेजस्वी जी को मजबूत करने के लिये दल के प्रति समर्पित होकर घर-घर तेजस्वी जी का नया बिहार बनाने का संकल्प और वर्त्तमान सरकार की विफलता को पहुँचाने का काम करे, आपकी मेहनत आवश्य रंग लायेगी।

बैठक में उपस्थित राजद के वरीय नेता सह प्रवक्ता देवेन यादव  ने कहा कि कोई भी चुनाव संगठन ही विजयी बनाता है, आज के समय मे किशनगंज राजद संगठन काफी मजबूत हो रहा है। निश्चित तौर पर इस बार राजद की जीत जिले में  जितनी भी सीट मिलेगी उस में होगी और बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  होंगे।

बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखी। वहीं उपस्थित सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता ने एक स्वर में कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी, हमसब पूरी एकजुटता के साथ दल के प्रति कार्य करेंगे एवं इस निकम्मी नीतीश सरकार के विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।

बैठक में राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम, वरीय नेता श्री उस्मान गनी, प्रवक्ता देवेन यादव, युवा प्रदेश महासचिव श्री प्रमोद कुमार पप्पू, युवा प्रदेश महासचिव एम०के०रिज़वी, युवा प्रदेश महासचिव शकील अहमद, एस०डब्लयू०सी सदस्य श्रीमती आमना मंजर, जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम, जिला महासचिव शिवधर यादव, जिला सचिव शिखर यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज़ सन्नी, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान आलम, जिलाध्यक्ष क्रीड़ा प्रकोष्ठ सुबोध यादव, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष सोहेब इशरत, ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष इकरामुल हक, आपदा प्रकोष्ठ मुदस्सर नजर, मजदूर प्रकोष्ठ जाकिर हुसैन,  नगर अध्यक्ष मिस्टर, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मंजर आलम, जिला सचिव संजय यादव, महिला अध्यक्ष अजमुन निशां, अर्जुन पासवान, रहमत एवं जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

किशनगंज :राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित ,तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प