पटना/डेस्क
रविवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3934 नये मरीज मिले है जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79720 हो चुकी है ।
राजधानी पटना में अब तक के सबसे अधिक 781 मरीज मिले है वहीं पूर्णिया 76,किशनगंज 48 सहित कटिहार में 177 जबकि अररिया में 94 नए मरीज मिले । सूबे के अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है
देखे जिलेवार सूची

Post Views: 169