कुत्ते ने अभी तक 10 बच्चो को बनाया शिकार
किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमाड़ी गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को कुत्तों ने अपने घर के आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची पर हमला बोल कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से पीड़िता मारिया को कुत्तों के चंगुल से आजाद कराया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने अबतक 10 मासूमों को अपना शिकार बना लिया है। घर के आंगन में अकेले खेल रहे मासूम कुत्तों का आसान शिकार बन रहे हैं। कुत्तों के आतंक से इलाके में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 219





























