किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्ताऱ किया है। गुप्त सूचना के बाद लहरा चौक के निकट घात लगाकर बैठी टीम ने बीआर 38 डब्ल्यू 9917 नंबर की पैशन प्रो बाइक को रोका।
बाइक के पीछे बंधे बोरी की तलाशी लेने पर 750 एम एल की आठ बोतल और 180 एम एल की 96 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद कर बाइक सवार युवक को गिरफ्ताऱ कर लिया गया। पुर्णिया जिले के बालूगंज अमौर निवासी आरोपी सूरज कुमार पिता शंकर साह के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 167





























