एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, विशेष सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ गौतम कुमार ने खगड़ा स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने का मुद्दा छाया रहा। एसडीपीओ ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। साथ ही चेक पोस्ट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएंगे।

साथ ही प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर और अधिक सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। इस दौरान एसडीपीओ ने विभिन्न कांडों की समीक्षा की और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया। इस मौके पर जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।

एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, विशेष सतर्कता बरतने का दिया निर्देश