कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
बखरी बेगूसराय के निवर्तमान अंचल अधिकारी के ऊपर हुए जान लेवा हमला के विरोध में बिहार राजस्व सेवा संघ के आह्वान पर अंचल कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा बांह में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। इस संदर्भ में राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार ने कहा कि बखरी बेगूसराय के निवर्तमान अंचल अधिकारी पर हुए जान लेवा हमला काफी निंदनीय है।

बढ़ी भूमि विवाद व अन्य कारणों से अंचल के अधिकारी एवं कर्मचारी असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं सरकार को इस पर गौर व फिक्र करने की जरूरत है।इस मौके पर राजस्व अधिकारी कपिल कुमार सोनी अंचल निरीक्षक हाजी हाजी कौसर आलम राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार,महेंद्र कुमार,भीम सुमित,रवि रंजन, विक्की कुमार, अंचल अमीन नागमणि,मु सोनू, फिरोज आलम, सरफराज आलम, एहतशाम राही इत्यादि मौजूद थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 236





























