टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार रात्रि लगभग 8:00 बजे हवाकोल पंचायत के खुरखुड़िया गांव में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 85 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इससे पूर्व जिले में संभावित फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिये नाइट ब्लड सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।
सर्वे के लिये प्रखंड क्षेत्र में 02 स्थान चिह्नित किये गये हैं। जहां 19 से 26 जून तक रात साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक जांच के लिये लोगों के रक्त सैंपल जुटाये जा रहे हैं। नाइट ब्लड सर्वे की सफलता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि इस कार्य में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को नाइट ब्लड सर्वे के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया है।
Post Views: 166