किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित, अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

समाहर्त्ता,किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों,राजस्व संग्रहण, आंतरिक संसाधन समिति,कृषि गणना एवम नीलाम पत्र वाद से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।


सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,भू लगान वसूली,सेस,दखल देहानी, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति,गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी,भू-दान, सरजमीं सेवा एवम अन्य बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई।


राजस्व संग्रहण कार्य की समीक्षा उपरांत सभी अंचलाधिकारियो को ऑनलाइन दाखिल – खारिज वाद सहित परिमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 75 दिन से अधिक समयावधि तक लंबित म्यूटेशन को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पूर्ण नए सर्वे आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदोबस्त पर्चा प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। वासगीत हेतु चिन्हित भूमिहीन परिवार को आवास उपलब्ध कराने का निर्देश हुआ।

ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले के निष्पादन के धीमी गति(88.93%) पर सीओ,पोठिया के कार्यों पर समाहर्त्ता,श्री शास्त्री ने नाराजगी प्रकट कर उन्हे सुधार का निर्देश दिया।किशनगंज अंचल की स्थिति अच्छी रही। जिला में ऑनलाइन म्यूटेशन निष्पादन 91.56%रहा। परिमार्जन के तहत प्राप्त आवेदन का निष्पादन 98.02% रहा।


सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट भी पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।लगान वसूली में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि,रैयती जमीन के अतिक्रमण को समाहर्त्ता ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया। भूमि विवाद, आरओआर डिजिटाइजेशन और राजस्व संग्रहण को लेकर जिला समाहर्त्ता ने कड़े निर्देश दिए।


उक्त बैठक में सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज :डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित, अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा