मृतिका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप
किशनगंज /सागर चन्द्रा
कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के भैंसालोटी गांव में नवब्याहता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय ललिता कुमारी का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मौके पर पहुंचे मायके वालों के द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिघलबैंक थाना क्षेत्र के करेलाबाड़ी गांव निवासी ललिता की शादी मात्र एक वर्ष पूर्व भैंसालोटी निवासी मानिक मालाकार के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने ललिता के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए यथासंभव उपहार भी दिया था। लेकिन शादी के बाद ही दहेजलोलुप ससुराल वाले ढ़ाई लाख रुपये और जेवरात की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
आखिरकार मायके वालों ने दो लाख रुपये का इंतजाम कर मानिक को दे दिया। लेकिन शेष 50 हजार रुपये और जेवरात की मांग पूरी नहीं किये जाने पर ससुराल वालों का प्रताड़ना का दौर जारी रहा। यहां तक कि ससुराल वाले ललिता को मायके वालों से बात तक नहीं करने देते थे। गत मंगलवार को ललिता ने एक पड़ोसी के मोबाइल से मायके वालों को प्रताड़ित किये जाने की जानकारी दी।
लेकिन इसके कुछ ही देर बाद मायके वालों को ललिता के मौत हो जाने की जानकारी मिली। वहीं मायके वालों का आरोप है कि ललिता की गला घोंटकर हत्या कर देने के बाद पति और ससुराल वालों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया था। बहरहाल मामला जो भी हो इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो सकेगा। लेकिन घटना के बाद पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच करने में जुट गई है।






























