किशनगंज :हवाकोल के चार अग्निपीड़ितों को अंचलाधिकारी ने सौंपा चेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/सरफराज आलम

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित पासवान टोला के चार अग्निपीड़ितों को मंगलवार को अंचल कार्यालय टेढ़ागाछ में सीओ अजय चौधरी व प्रखंड प्रमुख कैसर रजा द्वारा ग्यारह-ग्यारह हजार का चेक दिया गया।इस दौरान सीओ अजय चौधरी ने बताया विगत रविवार को हवाकोल के चार परिवारों का घर अग्निकांड में जल गया था।दो परिवार के घर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली थी।

जांचोपरांत फिलहाल चार अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि के रूप में ग्यारह-ग्यारह हजार राशि का चेक दिया गया है।इसके अलावे और भी क्षतिग्रस्त परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।इसके लिए प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया अग्निपीड़ितों में सुकदेव पासवान,काजल कुमारी पति अमोद पासवान,कोशिला देवी पति दीपक पासवान एवं अंजली देवी पति अरबिंद पासवान को 11 हजार का चेक दिया गया।ज्ञात हो कि विगत रविवार को आगलगी में छह परिवारों का घर जल गया था।जिसमें एक बच्चा(अंगद 06) भी झुलसकर घायल हो गया था।उनका इलाज पीएचसी टेढ़ागाछ में कराया जा रहा है।

किशनगंज :हवाकोल के चार अग्निपीड़ितों को अंचलाधिकारी ने सौंपा चेक