कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
विद्युत अधिक्षण अभियंता के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग ने छापेमारी दल का गठन कर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी किया।कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध कोचाधामन प्रखंड के दांती,टेना,कोचाधामन,तालबाड़ी बुआलदाह गांव में छापेमारी किया।
इस दौरान दांती गांव के इज्जतुन निशा,टेना गांव के जूबेर आलम, कोचाधामन गांव के प्रताप कुमार मंडल और पथार बस्ती तालबाड़ी बुआलदाह गांव के शमीम अख्तर को विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़ा गया।इन लोगों के ऊपर विभाग की ओर से जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार के द्वारा कोचाधामन थाने में तहरीर दी गई है। छापेमारी दल में सुपर वाइजर नवनीत चौधरी मानव बल प्रवेज आलम, मानव बल राजकुमार दास,मानव बल कमरुज्जमा समेत पुलिस बल मौजूद थे।