किशनगंज :विद्यालय का ताला तोड़कर कीमती सामान ले उड़े चोर ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान

अन्तर्गत सोमवार रात को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरबाड़ी में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है। चार चक्का वाहन लेकर चोरी करने आये चोरों ने विद्यालय के स्टोर रूम ओर कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर रसोई तथा इलेक्ट्रॉनिक्स समानों को वाहन पर लादकर मौके से फरार हो गए। पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है।

यह चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को उस समय हुई जब सहायक शिक्षक नाजिम इकवाल सुबह स्कूल पहुंचे तो देखा मुख्य द्वार खुला है साथ ही विद्यालय का कार्यकाल ओर स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था। और समान बिखरा पड़ा था। नाजिम इकवाल ने तत्काल घटना की सूचना ग्रामीणों तथा स्कूल के प्रधान अध्यापक को दी।

दोनों कक्षों को देखा गया तो रसोई का गैस सिलेंडर,4अदद, एमडीएम का नया स्टिल सेट,एक अदद,अलमुनियम का एक सेट, इलोक्ट्रोनिक नया पंखा छह पुराना चार अदद,बच्चों के खाना खानेवाला 40 प्लेट न्यू, इस प्रकार खेल सामग्री,हेल्थ किड,दरी प्लास्टिक छह पीस, कुर्सी 12 पीस,माइक सेट का कीमती सामान, वाल घड़ी आदि समानों को बदमाश ले कर फरार हो चुके थे।पुलिस पुरे मामले के जांच में जुटी हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई