किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आज शहर के पश्चिम पल्ली में अंबेडकर परचर्चा का आयोजन किया गया ।आयोजित परिचर्चा के जरिए राजद समर्थको में नया जोश भरने की कोशिश की गई ।मालूम हो की परिचर्चा का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के द्वारा किया गया। इस मौके में राजद विधायक इजहार अस्फी,नव मनोनित जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा सहित तमाम नेता मौजूद थे ।
परिचर्चा के उपरांत शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा तानाशाही थोपने का प्रयास किया जा रहा और सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है। श्री चंद्र शेखर ने कहा की संविधान को अक्षरशः लागू करवाने,बेरोजगारी दूर करने,किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
वही नई शिक्षक नियमावली को लेकर उन्होंने कहा की बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए नई नियमावली लाई गई है उन्होंने कहा की इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।शिक्षा मंत्री ने आगे कहा की बेरोजगारों के तकलीफ में सरकार शामिल होना चाह रही है और लाखो बहाली निकाली जायेगी ।
उन्होंने कहा की जो शिक्षक पास करेंगे वो राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करेंगे ।वही उन्होंने कहा की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नई नियमावली आई है एवम मेरे समय में चार बड़े अधिकारी निलंबित किए जा चुके है ।वही पत्रकारों द्वारा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलो को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जांच करवाने की बात कही ।इस मौके पर एमएलए इजहार असफी,जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा,शाहिद रब्बानी ,नन्हा मुस्ताक,दानिश इकबाल,फरहत आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।