किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या मामले के फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। खगड़ा ओवरब्रिज के निकट से गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस फरिंगगोड़ा निवासी आरोपी मुन्ना से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि गत 27 अप्रैल को एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करते हुए आरोपी मुन्ना को रंगेहाथ दबोचा गया था।
जिसके बाद नाराज ग्रामीण आरोपी के घर पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान मुन्ना और उनके परिजनों ने अब्दुल खालिक पर लाठी डंडे से वार कर दिया। घटना में खालीक को गंभीर चोटें आई और रविवार को उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के पिता इलताफ हुसैन की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में आरोपी व उनके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। अब पुलिस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं आरोपी मुन्ना के खिलाफ महिला थाना मे भी नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने को लेकर पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।