पूर्णिया :प्रेमिका के दूसरे आशिक ने ही की थी मोहित की हत्या,चार गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /अमित कुमार

पूर्णिया में चर्चित मोहित हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है। शुक्रवार रात मेडिकल शॉप बंद कर संदिग्ध रूप से गायब हुए मोहित रंजन को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका के ही दूसरे आशिक पियूष ने मौत के घाट उतारा था।

चर्चित पियूष रंजन मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि सहायक खजांची थाना अंतर्गत आने वाले शारदा नगर इलाके के वार्ड 12 स्थित मृतक मोहित रंजन
की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बना। मोहित सोनम नाम की लड़की से प्यार करता था।

5 साल पूर्व दोनों एक दूसरे से मिले। मुलाकात दोस्ती में बदली। और फिर दोस्ती प्यार में बदल गया। दोनों लिविंग रिलेशनशिप में भी रहे। शुक्रवार की रात हत्या को अंजाम देने से पहले पियूष ने पार्टी के बहाने मोहित को बुलाने अपने एक दोस्त को भेजा। इस पार्टी में शबाब से लेकर कबाब तक का इंतजाम था।

लिहाजा शुक्रवार रात मोहित रंजन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंट्रल पावर ग्रिड नेवा लाल चौक स्थित अपनी मेडिकल शॉप बंद कर पार्टी वाली जगह शॉप से करीब 3 किलोमीटर दूर सौरा नदी से लगे बायपास बिलौरी पुल के समीप पहुंचा। यहां पहले से ही पियूष अपने 3 दोस्तों के साथ मोहित के इंतेजार में घात लगाए बैठा था। मोहित के पहुंचते ही पियूष और उनके दोस्तों के साथ कहासुनी शुरू हुई।

जो मोहित की दर्दनाक हत्या के साथ खत्म हुआ। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि पियूष और उनके 3 साथियों ने जिस डंडे से मारकर मोहित की हत्या की थी। उस डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। हत्या के बाद से छिपे इन शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉल डिटेल्स, लास्ट लोकेशन और पर्सनल चैट्स की रिकवरी की। जिसके बाद इस खौफनाक हत्याकांड से परदा उठ गया। पुलिस ने एक -एक कर इस हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों को धर दबोचा है।गिरफ्तार युवकों में आलोक कुमार ,अमर कुमार ,आलोक कुमार एवं पीयूष कुमार शामिल हैं।

वहीं इस मामले में मोहित की प्रेमिका की संलिप्तता की जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि मोहित को हत्या से पहले बड़ी ही बेरहमी से पीटा गया था। दोनों कंधे, हाथ और यहां तक की दोनों ठेगुने तक टूटे मिले थे. हत्यारों ने मोहित के जबड़े तक तोड़ दिए थे. सर और गले पर भी गहरे जख्म मिले थे ।वही पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

पूर्णिया :प्रेमिका के दूसरे आशिक ने ही की थी मोहित की हत्या,चार गिरफ्तार