किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 950 एम एल विदेशी शराब के साथ वाहन सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल के वर्धमान से सिलीगुड़ी जा रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यूबी 40 एएम 2525 नंबर की मारूती सियाज वाहन को रोका।
जांच के दौरान 750 एम एल की दो खुली बोतल से 950 एम एल विदेशी शराब बरामद कर वाहन सवार वर्धमान निवासी विश्वजीत कर, दिलीप सिंह, श्यामल सरकार और जगत कृष्ण हलदर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 148