किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक ही वाहन सवार सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी पहाड़ों में गर्मी की छुट्टियां बीता कर वर्धमान वापस लौट रहे थे। उन्हें बिहार में शराबबंदी का भान तक नहीं था। रास्ते में मौज मस्ती करने के लिए उनलोगों ने विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब साथ ले ली थी।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यूबी 08 – 8660 नंबर की इनोवा वाहन से 4.5 लीटर शराब बरामद कर लिया।शराब बरामदगी के साथ ही वर्धमान निवासी राहुल सरकार, शेख जसीमुद्दीन, रंजीत बारुई, कौशिक दास, रनीत कैवत्रा, राजा गांगुली और रवि दत्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 175