छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
जिला कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर प्रखंड के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा गुरूवार को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश कमिटी के निर्देश पर आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो एवं जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान मशाल जुलूस भी निकाली गई। पार्टी के छातापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में झंडा व बैनर थामें पार्टी कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मशाल जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन करते कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय पहूंचे और छातापुर बीडीओ को स्मार पत्र समर्पित किया। महामहिम राष्ट्रपति को नामित स्मार पत्र में राहूल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल करने, अडानी एवं अंबानी कि संपत्ति की जांच सीबीआई से कराने तथा देश में बढ रहे महंगाई पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया गया है। प्रो. श्री यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के काले कारनामें एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में पुरा विपक्ष एकजुट है।
विपक्षी एकजूटता के दम पर और समान विचारधारा वाले लोगों का सहयोग व समर्थन मिल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का सत्ता से बेदखल होना तय है, कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को नामित तीन सुत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया गया है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार मंडल, ललन कुमार यादव, रघुनंदन यादव, विमलेश यादव, काशी यादव, सिकंदर यादव, प्रेम कुमार सिंह, लक्षमण यादव, बेचन कुमार, मनोज कुमार मंटू, दिनेश यादव, सुधीर यादव, मनोज सरदार, नीतीश कुमार, कपिलदेव यादव, प्रिंस कुमार, मनप्रीत कुमार, सरोज कुमार शर्मा, शिवकुमार, इंद्र नारायण कुसियैत, जयकुमार सरदार आदि शामिल हुए।





























