छातापुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पांच आरा मिल पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई

SHARE:


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


डीएम के निर्देश पर सुपौल वन विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पांच आरा मिल पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। यूपी माॅडल को अपनाते हुए टीम ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई की और पांच आरा मिल के अलावे कुछ लकडियों को जप्त किया। रेंजर अजय कुमार के नेतृत्व में डंडाधिकारी सह बीसीओ प्रदीप कुमार के अलावे जिले भर के फोरेस्टर, बीट ऑफिसर, वन रक्षक व कर्मी टीम में सामिल थे।

जेसीबी, ट्रेक्टर एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ की गई कार्रवाई के बाद अवैध रुप से संचालित अवैध अन्य आरा मिल मालिकों में हड़कंप का माहौल है। कार्रवाई के बाद जप्त सभी आरा मशीन एवं लकडियों को ट्रेक्टर पर लादकर प्रखंड कार्यालय के समीप वन विभाग के परिसर में रखा गया है, रेंजर अजय कुमार ने पुछने पर बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले भर मे यह अभियान चलाया जा रहा है।

छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित माधोपुर से तीन तथा सोहटा एवं कटहरा पंचायत से एक एक अवैध रूप से संचालित आरा मिलों को उखाडकर जप्त किया गया। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक आरा मिल संचालित रहने की जानकारी मिल.रही है, आगामी दिनों में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित आरा मिल को जप्त कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में रेंजर व मजिस्ट्रेट के अलावे बीट ऑफिसर नेहा राज, अंजली कुमारी , श्वेता भारती , अर्चना कुमारी, यू पी मेहता, मृत्युंजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में वन कर्मी शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई