किशनगंज /सागर चन्द्रा
फर्जी दरोगा बन कर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले इंट्री माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोहारपट्टी निवासी राकेश कुमार चौधरी पिता चंद्रशेखर चौधरी के रूप में की गई है। एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कभी पुलिस तो कभी माइनिंग तो कभी डीटीओ के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली करता था।
कोचाधामन थाना में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर राकेश प्रसाद के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप मिला जिस का अवलोकन करने पर पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति जो वाहन इंट्री माफिया है और पुलिस माइनिंग व डीटीओ के नाम पर अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहा है।
इसी दौरान उक्त ऑडियो क्लिप का सत्यापन के दौरान तथाकथित एंट्री माफिया राकेश कुमार चौधरी लोहार पट्टी निवासी के रूप में पहचान हुई जो कोचाधामन के सराय सोंथा निवासी फारुख आलम से अवैध उगाई कर रहा था। सत्यापन के बाद पुलिस ने लोहरपट्टी स्थित राकेश कुमार के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।दरअसल एसपी को शिकायत मिली थी कि राकेश नामक एक दरोगा वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहा है।
मामले का ऑडियो क्लिप भी एसपी के हाथ लगा था। लेकिन तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि आरोपी राकेश कुमार चौधरी अपने गुर्गों के साथ मिलकर लंबे समय से जिले में वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहा था। लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।





























