अररिया /अरुण कुमार
विकास भारती कोचिंग सेंटर जोगबनी के छात्र छात्राओं ने इंटर बारहवीं की कला संकाय परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। कोचिंग सेंटर के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपनी लगन व मेहनत का शानदार उदाहरण पेश किया।
उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में- सक्षम कुमार 427(85.4%) सूरज सह 372(74.4%) पायल कुमारी 367 ( 73.4%) जाकिया फिरदौस 367(73.4%) नाज प्रवीण 334 (66.8%) साहिन खातून 334 (66.8%) विशाल कुमार 327 ( 65.4%) सोनि कुमारी 308 ( 61.6%) स्नेहा कुमारी 300 ( 60%) । के साथ-साथ दर्जनों छात्र छात्राओं ने बेहतर प्राप्तांको से बारहवीं की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण की।
इनके सफलताओं से खुश होकर जोगबनी के शिक्षाविदों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह पढ़ लिख कर अपने देश और राष्ट्र का नाम रोशन कीजिए। शुभकामनाएं प्रदान करने वालों में उच्च विद्यालय अमौना के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास सर, माला मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर नरेश प्रसाद सिन्हा जी, हिंदी के विख्यात शिक्षक श्यामानंद सर ,ब्रिलियंट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के शिक्षक मुन्नू जी, के साथ-साथ जोगबनी के समाजसेवी एवं गणमान्य लोगों ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
अंत में विकास भारती कोचिंग सेंटर के संचालक गणेश साहा ने भी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।





























