लूट की ₹1 लाख 19 हजार 140 रुपए एवं हथियार बरामद
कांड के उद्भेदन में पुलिस अधिकारियों की रही अहम भूमिका।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, किशनगंज थाना अध्यक्ष सुमन कुमार,
पहाड़ कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, पोठिया थाना अध्यक्ष निशा कांत कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पेट्रोल पम्प छतरगाछ लूट का उदभेदन किया है। साथ ही लूटी गई रकम में से 1,19,140 रुपये, दो बाईक, पांच मोबाईल, एक सेम्पल बॉक्स सहित अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर घटना में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि गत 20 मार्च को बदमाशों ने छतरगाछ स्थित अली एकराम फ्युल सेंटर में हथियार के बल पर दो लाख रुपये, तीन मोबाईल, पेट्रॉल सैम्पल बॉक्स लूट कर फरार हो गया था। घटना के बाद पंप मैनेजर रणधीर कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 44 / 23 दर्ज किया गया। वहीं एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
टीम में थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा, पोठिया, किशनगंज, कोचाधामन पुअनि ओमप्रकाश राम एवं अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया। टीम ने आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर रोजिब, राहुल आलम, जहिर, लालबाबु और पसीर को गिरफतार किया। आरोपियों के पास से लूट की 1,19,140 रुपये, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक बाइक, पांच मोबाईल और सेम्पल बॉक्स बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।एसपी ने कहा की जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।





























