रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
बंगाल पुलिस ने 530 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल व एक पाइप गन भी बरामद किया गया है। बंगाल के दालकोला थानाध्यक्ष विश्वजीत मित्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान इन्हें 530 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
गिराफ्तार आरोपियों की पहचान विधानपल्ली निवासी अजय साहनी व प्रदीप साहा के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान अजय साहनी के पास से 6 पैकेट में 530 ग्राम ब्राउन सुगर , एक पिस्टल व प्रदीप साहा के पास से एक पाइप गन बरामद किया गया।





























