बेटी की मांग पर पिता के शव को आठ महीने बाद पोस्टमार्टम हेतु कब्र से निकाला गया बाहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बेटी और परिजनों की मांग पर करीब आठ महीने बाद मृतक शकील के शव को आज पोस्टमार्टम करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा कब्र से निकाला गया।इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी।

दरअसल
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलताबारी गावं मे विगत आठ माह पूर्व मृतक शकील का फांसी के फंदे मे लटका हुआ शव मिला था. घटना के उपरांत सामाजिक स्तर से पंचायती कर मृतक के शव को परिजनों के द्वारा दफन कर दिया गया था. सामाजिक स्तर पर किये गए पंचायती के बाद न्याय न मिल पाने की परिस्थिति मे मृतक शकील के परिजनों के द्वारा किशनगंज न्यायालय मे लिखित शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की फरियाद लगाई गई थी. इस दौरान मृतक शकील के साले मिन्हाज की भी मौत हो गई जो की केस का पैरवी कर रहा था। इन दोनो घटनाओं के बाद पूरे इलाके में मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ लिया ।

जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को जेल में भेज दिया ।क्योंकि सभी आरोपी मिन्हाज की हत्या के मामले में जेल में बंद है और तब शकील का पोस्टमार्टम नही हुआ था जिसके बाद परिजनों ने प्रशासन से शकील का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक के द्वारा पुलिस को पोस्टमार्टम करवाने का निर्देश दिया गया ।

वही आज शव के अवशेष को कब्र से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।मृतक मिन्हाज की पत्नी ने कहा की अब उन्हे उम्मीद है की हत्यारों को जरूर सजा मिलेगी ।वही मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा की वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शव के अवशेष को बाहर निकाला जा रहा है एवं पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।देखने वाली बात होगी की अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकल कर आता है।वही शव का अवशेष निकाले जाने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बेटी की मांग पर पिता के शव को आठ महीने बाद पोस्टमार्टम हेतु कब्र से निकाला गया बाहर