पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 2 दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बेहतर पुलिसिंग और अनुसंधान के लिए एसपी ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है। टाउन थाना व महिला थाना में तैनात 7 महिला पुलिस अवर निरीक्षको को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावे राजगीर पुलिस एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे 31 ट्रेनी दारोगा की विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्ति की गई है।

ये सभी 2019 बैच के दारोगा है। महिला थाना में तैनात अवर निरीक्षक मासूम कुमारी की पदस्थापना सदर थाना में, अवर निरीक्षक अचला शर्मा को सुखानी, रुपाली कुमारी को फतेहपुर, अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी को कोढोबारी, अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी-1 को जियापोखर , अवर निरीक्षक चंदन कुमार को कोचाधामन से छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी, सहायक अवर निरीक्षक कलावती देवी को सदर थाना से टेढ़ागाछ थाना भेजा गया है।

वही राजगीर पुलिस एकेडमी राजगीर से एक वर्षो का प्रशिक्षण प्राप्त कर पहुंचे सात प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति सदर थाना मे चार प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति कोचाधामन थाना मे तीन प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति ठाकुरगंज थाना मे तीन की पहाड़कट्टा थाना मे तीन अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति बहादुरगंज थाना , दो की महिला थाना, एक दिघलबैंक थाना, पांच अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति पोठिया थाना व एक-एक प्रशिक्षु अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति क़ुर्लिकोर्ट, गलगलिया व टेढ़ागाछ थाना में की गई है।

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 2 दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला