टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र के बैगना पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 03 दामू टोला में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से 2 घर जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गयी।ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज के अग्नि दस्ता टीम को खबर दी गई।इधर भारी संख्या में लोग पहुँच कर जबतक आग बुझा पाते तबतक घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।लेकिन अग्नि पीड़ितों का कुछ नहीं बच पाया।
इस अगलगी में हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है।अग्नि पीड़ितों में मु०बीबी मासूमा खातुन एवं महबूब आलम ने बताया कि लगभग 11:20 बजे रात के समय आग लगी थी,देखते ही देखते घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गयी।घर से कुछ भी नहीं निकल पाया, हम तो बर्बाद हो गये।उन्होंने बताया आग बुझाने बहादुरगंज से अग्निशमन भी पहुंचा लेकिन तबतक देर हो चुकी थी।
इस घटना की खबर सुनकर राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा ने घटना की जाँच कर अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन सुपुर्द किया है।जिसमें अनाज,बर्तन,कपड़ा,जेवरात,जरूरी कागजात,कुछ नगद रुपये सहित अन्य सामान जलने की पुष्टि की गई है।जिसमें एक लाख से अधिक नुकसान होने का अनुमान है।टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुऐ अग्निपीड़ितों को सहायता करने की पुष्टि की है।





























