किशनगंज :एसएसबी जवानों ने तस्करी के मवेशी के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

SHARE:

टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह

भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या 154 के नजदीक एसएसबी पैक टोला के जवानों ने शुक्रवार को दो मवेशियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार
सीमा चौकी पैकटोला के जवानों ने रात्रि नाका पार्टी के दौरान उप निरीक्षक गुरुपदा दास के नेतृत्व में अन्तराष्ट्रीय सीमा से लगभग 200 मीटर अंदर भारत की तरफ अवैध रूप से लाई जा रही 02 मवेशियों को जब्त किया है।

जब्त मवेशियों के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसक नाम सोंगु सुनार( 50 ) जो नेपाल का निवासी बताया जा रहा है।एसएसबी कैम्प पैक टोला के उप निरीक्षक गुरुपद दास ने बताया रात्रि गश्ती के दौरान दो मवेशियों के साथ एक युवक को पकड़ा गया है।जिसका जब्ती सूची बनाकर टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई