किशनगंज /प्रतिनिधि
उपेंद्र कुशवाहा फिर से यू टर्न मार सकते है उक्त बाते फैशन आइकन और जेडीयू नेत्री डॉ तारा स्वेता आर्या ने कही है ।डॉ स्वेता ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की उपेंद्र कुशवाहा का यह कहना की जनता दल यूनाइटेड नीतीश कुमार की पार्टी है इससे वो सहमत नही है क्योंकि जनता दल यूनाइटेड शरद यादव की पार्टी थी जिसपर नीतीश कुमार ने जबरन कब्जा कर लिया था।वही उन्होंने कहा की उपेंद्र कुशवाहा फिर से यू टर्न मार कर जहा से आए थे
वही जाएंगे या फिर समता पार्टी को दुबारा खड़ा करेंगे लेकिन वो एमएलसी का पद छोड़ना नहीं चाहते ।एमएलसी पद के लालच की वजह से वो जेडीयू में बने हुए है। वही डॉ तारा स्वेता ने कहा की राजनीति में उनका अगला कदम क्या होगा इसका ऐलान वो जल्द ही करेंगी और यह चौकाने वाला होगा। गौरतलब हो की डा तारा स्वेता कई बार जेडीयू पार्टी को अपना इस्तीफा भेज चुकी है लेकिन पार्टी ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है ।ऐसे में उनका अगला कदम क्या होता है सभी की नजर इस पर बनी हुई है ।





























