किशनगंज:बुलाकी वक्फ बोर्ड में जारी विवाद का हुआ पटाक्षेप, मुतवल्ली मो फारुख के पक्ष में कोर्ट ने सुनाया फैसला

SHARE:

समर्थको में हर्ष का माहौल

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के बुलाकी वक्फ बोर्ड में जारी विवाद का पटाक्षेप हो चुका है ।बता दे की कोर्ट ने पूर्व के मुतवल्ली मो फारुख के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें मुतवल्ली
बहाल किया है जिसके बाद उनके करीबियों में हर्ष का माहौल है। कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद बुधवार को उनके आवास पर दर्जनों की संख्या में जुटे लोगो ने मो फारुख को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। बता दे की किशनगंज शहर में बुलाकी वक्फ बोर्ड की दर्जनों दुकानें है साथ ही कई एकड़ जमीन भी है लेकिन बीते कई वर्षो से मो अयूब के द्वारा इसका देख देख किया जा रहा था।लोगो का आरोप है की मो अयूब ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के साथ मिली भगत करके मुतवल्ली का पद हासिल कर लिया था .लोगो ने कहा की अंततः न्याय की जीत हुई और कोर्ट ने मो फारुख के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद रब्बानी ने कहा की उन्हे उम्मीद है की जिस उद्देश्य से वक्फ बनाया गया था उस उद्देश्य पर मो फारुख के नेतृत्व में खरा उतरेगा और गरीबों की मदद होगी ।वही मुतवल्ली मो फारुख ने कहा की वक्फ में जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया जायेगा साथ ही विकास किया जायेगा। मो फारुख के द्वारा कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की सूचना वक्फ बोर्ड और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को भी भेज दी गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई