किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा चोपड़ा बखारी, प्रखंड कोचाधामन के द्वारा विज्ञान शिक्षक श्री रूपेश कुमार झा के सौजन्य से शुक्रवार को बाल संस्कार शाला के संचालन हेतू अपने पिता जी के पुण्य तिथि के मौके पर श्री बिरेश दत्त झा बाल संस्कार शाला के संचालन हेतू अपने निज आवास पर विधि- विधान के साथ शुभारम्भ वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र , राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री श्यामानंद झा की उपस्थिति में किया गया।

बताते चले की पुनीत कार्य का शुभारम्भ से पूर्व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री श्यामानंद झा अध्यक्षता में विज्ञान शिक्षक श्री रुपेश कुमार झा,अधिवक्ता श्री कमलेश कुमार, व्वस्थापक एसoकेoमेंशन बाल संस्कार शाला, शिवगंज धाम, बहादुरगंज एवं पूर्व जिला संयोजक श्री राकेश कुमार , लालतेंद्र भारतीय, समाजसेवी, पदमा भारतीय एवम अन्य सक्रिय गायत्री परिजनों की उपस्थिति में संगोष्ठी उपरांत निर्णय लिया गया।
मुख्य संचालक मीरा देवी, सहायक संचालक श्री रुपेश कुमार झा विज्ञान शिक्षक सहयोगी पदमा भारतीय ने एक स्वर में कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो में संस्कार एवं सर्वागीन विकास कर बच्चों को सफल नागरिक बनाना है। संस्कार शाला के शुभ उद्घाटन में कई दर्जनों बच्चो की उपस्थिति रही ।
उपस्थित सभी बच्चों को श्री झा जी के द्वारा दीक्षा संस्कार देते हुए बच्चो को परम् पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी को द्वारा लिखित साहित्य, मंत्र पट्टा, कलम, कोपी, बॉक्स, संस्कार शाला के द्वारा निशुल्क प्रदान करते हुए उपस्थित सभी सम्मानित ग्रामीण एवम अतिथियों को मां गायत्री मंत्र पट्टा से सम्मानित और बाल संस्कार शाला का सफल हेतू शुभ सहयोग के लिए अनुरोध किया गया।इस मौके पर गोपाल मोहन ठाकुर,किशोर मोहन ठाकुर , शीतांशु शेखर झा, मथुरानन झा आदि उपस्थित रहे।
