किशनगंज :शराब के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 750 एम एल शराब बरामद होते ही कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के दौरान घटना में प्रयुक्त हुंडई आई 10 कार को भी जप्त कर लिया गया।

दालकोला निवासी अमजद अली, विश्वजीत गामी व मो.मुस्फीक आलम, कटिहार निवासी वशिष्ठ पांडे और हसनपुर निवासी शाह जमाल के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई