किशनगंज : टेढ़ागाछ में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान

SHARE:

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली की लचर व्यवस्था से टेढ़ागाछ प्रखंड के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं। बिजली कब आती है और कब जाती है, इसका कोई पता नहीं चलता है। बिजली विभाग के कर्मचारी से पूछा जाता है तो वे तो कभी शिड्यूल तो कभी 33 हजार में फॉल्ट कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ागाछ फीडर, मटियारी फीडर,डाकपोखर, खजूरबाड़ी सहित अन्य फीडरों में प्रतिदिन मात्र 7 से 8 घंटे ही बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

जिससे शिक्षा के साथ-साथ कई कार्यों में बाधा पहुंच रही है। उपभोक्ता गांवों के उपभोक्ता शहरी क्षेत्र का बिल देते है परन्तु ग्रामीणों क्षेत्रों से भी बदतर बिजली दी जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 1व घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह है कि संध्याकालीन में जब बच्चे पढ़ने बैठते हैं। तभी लाइट विलुप्त हो जाती है। बिजली उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई