किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा बीते 3 जनवरी से 7 जनवरी तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जिले के अलग-अलग प्रखंडों के हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया ।संस्था द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, बिहार द्वारा “खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार” ऑनलाइन क्विज का आयोजन विगत 2 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है |
प्रत्येक माह ऑनलाइन क्विज बच्चों के लिए आयोजित की जाती है | जो अलग-अलग विषय पर आधारित होती है | 3 जनवरी से 7 जनवरी 2023 कक्षा 3,4 एवं 5 में पढ़ने बाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्विज आयोजन कराया गया था यह क्विज गणित विषय पर आधारित थी | क्विज में पुरे किशनगंज से 5705 बच्चों ने हिस्सा लिया था।इस क्विज को कराने में विशेषकर शिक्षा सेवक,शिक्षा सेवक तालीमी मरकज़, शिक्षक, शिक्षा प्रेमी,अभिभावक एवं अन्य संस्थान के द्वारा कराया गया |

ऑनलाइन क्विज में पोठिया प्रखंड ने सबसे अधिक 1329 बच्चों को प्रतिभाग कराया, वही प्रखंड टेढ़ागाछ 975 एवं कोचाधामन ने 907 बच्चों को क्विज में शामिल कराया | क्विज के पश्चात बच्चों के लिए एक सप्ताह की तैयारी हेतु प्रत्येक दिन बच्चों को गणित संबंधित डिजिटल शिक्षण सामंग्री भेजी जाती है ताकि बच्चों की समझ बेहतर हो सके |संस्था के द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन क्विज का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी कक्षा 3 से 5 में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन गतिविधि में शामिल हो और अपने विषय आधारित प्रश्नों को कर जवाब दे सके |
ऑनलाइन क्विज, “खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार” क्विज में सभी बच्चों की सहभागिता हो सके जो बच्चों को ऑनलाइन गतिविधि से अवगत होने में मदद करेगा ।इस प्रतियोगिता को करवाने में
रितेश कुमार, अफसाना खातून तथा सभी प्रखंडों के शिक्षक एवं प्रखंड समन्वयक ने अपना सहयोग दिया ।
फोटो साभार: इंटरनेट
