किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने रांची निवासी चंदन कुमार, बॉबी मुंडा, बबलू उरांव, सुनीत कुजूर, सोमर टोप्पो व अशोक उरांव को गिरफ्तार किया। जबकि रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने पोठिया मसानडांगी निवासी बलराम हांसदा को गिरफ्तार किया।
वहीं बहादुरगंज एलआरपी चौक से बिरनिया निवासी सुकारू कुमार सिन्हा और कोचाधामन थाना क्षेत्र के डिंगसोल गांव निवासी विरेन्द्र लाल हरिजन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 119