टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में जाति आधारित जनगणना के लिए गुरुवार को पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें सभी पंचायतों के पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। चार्ज अधिकारी सह बीडीओ गन्नौर पासवान ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि उन्हें प्रखंड स्तर पर एक चार्ज रजिस्टर का निर्माण करते हुए अपने गणना क्षेत्र का नजरी नक्शा एवं गणना करते हुए संक्षिप्त विवरण तैयार करना है।

वहीं प्रथम चरण में यह गणना सात जनवरी से 21 जनवरी तक सभी को हर हाल में पूर्ण कर लेना है। जाति आधारित गणना को लेकर सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर प्रगणकों की तैनाती की गई है। जहां ज्यादा आबादी है उस वार्ड में दूसरा प्रगणक को बहाल किया गया है। इस अवसर पर चार्ज अधिकारी सह बीडीओ गन्नौर पासवान , सहायक चार्ज अधिकारी सह सीओ अजय चौधरी सहित प्रखंड के सभी पर्यवेक्षक प्रशिक्षण में मौजूद रहे।
