
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
एएनएम सरिता कुमारी के निधन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा के दौरान कर्मियों ने कहा कि उनके निधन से अस्पताल ने एक कुशल कर्मी को खो दिया है। शोक सभा में उपस्थित सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
मालूम हो कि एनम सरिता कुमारी बलवा जागीर में कार्यरत थी जहां उनके निधन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शोक सभा का आयोजन करके स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दया। वही कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल, तुसार कुमार, बीएचएम यशवंत कुमार, डॉ. वाई सिंह अस्पताल में मौजूद सभी कार्यरत डॉक्टर, प्रखंड के सभी एएनएम शामिल रहें।






























