
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात बारहवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी माफी टोला, फतेहपुर एवं पैकटोला के जवानों के द्वारा ग्राम हरिहरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में कंपनी के असिस्टेंट कमांडर सतपौल शर्मा सीमा बल के कर्मियों के साथ प्रधानाध्यापक के मौजुदगी में सफाई अभियान चलाया गया।

जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।सतपौल शर्मा ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन खुद को स्वच्छ रखते हुए अपने विद्यालय को भी स्वच्छ रखना जरूरी है।इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं स्वच्छता को लेकर सपथ दिलाया गया।इस अवसर पर छात्रों को यह भी बताया गया कि अपने घरों को भी स्वच्छ रखते हुए अपने घरों के आस पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखना जरूरी है। तभी हम स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं। और मेरा भारत महान भारत बनेगा।
