
टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
भारत नेपाल सीमा तैनात बारहवीं बटालियन बेरिया के जवानों द्वारा तस्करी को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसको देखते हुए वाहन चालकों के बीच हड़कंप का माहौल दिखाई दिया।
मोटर साइकिल चालक वाहन चेकिंग की खबर सुनकर रास्ता बदलते नजर आए।इस दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर शिवजी लाल ने मोटरसाइकिल सवार की डिक्की की तलाशी लेते नजर आए। वाहन जांच अभियान से चालकों में हड़कंप देखा गया ।वही इंस्पेक्टर शिवजी लाल के द्वारा बताया गया की सीमा क्षेत्र में किसी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दास्त नही किया जाएगा ।एसएसबी की पैनी नजर राष्ट्र विरोधी तत्वों और तस्करों पर है ।





























