
किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद रहमान
भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बंगाल एवं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के चौकस रहने के बावजूद भी ब्राउन शुगर और हीरोइन जैसे अन्य मादक पदार्थ इन इलाकों में अपना पांव पूरी तरह से पसार चुकें हैं।
इसी क्रम में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के सुरक्षाकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के टीपूजोत इलाके के पास से संदिग्ध मॉर्फिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि टीपूजोत इलाके में मादक पदार्थों की डिलीवरी होने वाली है। सूचना मिलते ही 41वीं बटालियन पानीटंकी बीओपी के जवानों की एक टीम सूचना वाले स्थान पर घात लगाकर बैठ गए।
तभी वहाँ से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी एवं पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति के पॉकेट से करीब 100 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद किया गया। जिसके बाद मौके से एसएसबी जवानों ने संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम विमल मुर्मू उम्र- 27 वर्ष खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी के रूप में बताया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद उक्त आरोपी को जब्त मॉर्फिन के साथ खोड़ीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। खोड़ीबाड़ी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फिलहाल खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम करवाई में जुटी हुई है।
