
अररिया /अरुण कुमार
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर के एक अस्पताल में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है जिसके बाद वो आईसीयू में भर्ती है ।वही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजद नेताओं और समर्थकों के द्वारा पूजा पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है।उसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल अररिया के द्वारा राजद कार्यालय फारबिसगंज में राजद जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के नेतृत्व में हवन पूजन कर लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने की।
हवन में राज्य परिषद सदस्य क्रांति कुंवर, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कामिनी गोयल , जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, राजद नेता मनीष यादव, राजद नेता अभिनाश आनंद , प्रोफेसर ऊद्यानंद यादव ,राजद के वरिष्ठ नेता विमल मंडल ,मनोज साह , पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार, घनश्याम यादव ,सुभाष मिश्रा, लक्ष्मण राम, राजा अली ,सरोज यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लालू जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएं करते हुए हवन पूजन किया ।
