कांग्रेस ने की खान सर को गिरफ्तार करने की मांग …जानिए क्या है पूरा मामला

SHARE:

डेस्क:बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस नेता सुप्रिया सिनेत ने की है ।दरअसल एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा की निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए ।आगे उन्होंने कहा की  जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए कि क्या बन रहे हैं हम ? 

मालूम हो की कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को ट्वीट कर एक पोस्ट शेयर की जहां खान सर उदाहरण दे रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। लेखक अशोक कुमार पाण्डेय  ने भी उनकी इन वीडियो पर ऐतराज जताते हुए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। दरअसल वीडियो में खान सर समास पढ़ात  हुए कह रहे है की ‘कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब होता है अलग बात।’

सबसे ज्यादा पड़ गई