किशनगंज /सागर चन्द्रा
गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने जीआर इंफ्रा कंपनी के लाइनर मैनेजर अभिषेक मिश्रा सहित चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित दलौपुर गांव निवासी मैनेजर अभिषेक मिश्रा पिता राधेश्याम मिश्रा जिले के सीमावर्ती इलाके में सड़क निर्माण कर रहे जीआर इंफ्रा मे लाइनर मैनेजर के पद कार्य करते हैं।
रविवार रात वे अपने साथी सरोज कुमार प्रधान पिता अरुण कुमार प्रधान कटक उड़ीसा निवासी, शशिकांत कुमार पिता सुरेश कुवंर साहेबगंज मुजफ्फरपुर निवासी और बबलू कुमार पिता धानुकी प्रसाद गायघाट मुजफ्फरपुर के साथ मौजमस्ती करने के लिए बंगाल गये थे।
जहां से लौटने के क्रम में गलगलिया चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने उनके वाहन को रोक लिया। बीआर 05 एडी 5561 नंबर की महिन्द्रा एक्सयूवी की तलाशी लेने पर डिक्की से 375 एम एल की एक बात तल विदेशी शराब बरामद होते ही चारों को गिरफ्तार कर किशनगंज उत्पाद कार्यालय लाया गया।
जहां लाइनर मैनेजर अभिषेक सहित चारों आरोपियों के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर जीआर इंफ्रा कंपनी के लाइनर मैनेजर अभिषेक मिश्रा व उनके साथियों के गिरफ्तारी की खबर मिलते ही इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। वहीं मैनेजर ने भी अपने ऊंचे रसूख केबल पर मामले को रफादफा करने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन उत्पाद अधिकारियों के समक्ष उनकी एक ना चली।