पटना :बिहार में विस्फोटक हो रही है कोरोना से स्थिति ।सूबे में मिले 1625 नए मरीज ,संख्या 31 हजार के पहुंची पार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

बिहार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सुबह के अलग-अलग जिलों में 1625 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31,691 पहुंच चुकी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को 717 जबकि 21 जुलाई को 908 मरीज मिले है ।

राजधानी पटना में बीमारी से स्थिति विस्फोटक हो चुकी है और यहां 307 नए मरीज मिले है । वहीं नवादा ,रोहतास , सारण,पूर्णिया ,गया ,जहानाबाद ,किशनगंज में भी नए मामले दर्ज किए गए है ।मालूम हो कि भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया है ।

देखें कहा मिले कितने मरीज

पटना :बिहार में विस्फोटक हो रही है कोरोना से स्थिति ।सूबे में मिले 1625 नए मरीज ,संख्या 31 हजार के पहुंची पार