स्मार्ट मीटर लगाने आए विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में कई दुकानदारों पर विद्युत विभाग ने कराया मामला दर्ज

SHARE:

बहादूरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

झांसी रानी चौक के समीप स्थित कलेक्टर मार्केट में स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट एवम दुर्व्यवहार करने के आरोप में कई व्यवासियो के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में विद्युत विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता ने मामला दर्ज कराया है।

जहां जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि विभागीय नियमानुसार स्मार्ट मीटर लगाने गए कर्मियों के साथ झांसी रानी चौक के समीप स्थित कलेक्टर मार्केट के व्यवसाई मो सद्दाम हुसैन, मो अब्दुल हयात, मो तासीर हुसैन,मुंतजिर अहमद सहित कई अन्य लोगों के द्वारा कोशी पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत सुपर वाइजर समेत नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट एवम अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।जिसके तहत बहादुरगंज पुलिस कांड दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई