मोकामा में राजद को मिली जीत पार्टी की नही बल्कि 56 और जाति की जीत है -पप्पू यादव

SHARE:

पप्पू यादव का दावा,अडानी अंबानी से कंगाल पाकिस्तान को रूपया दिलवा कर पीओके पर सरकार करेगी कब्जा

किशनगंज /प्रतिनिधि

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव आज किशनगंज पहुंचे जहा स्टेशन परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने बीजेपी के साथ साथ महागठबंधन पर भी निशाना साधा ।पप्पू यादव ने यह दावा किया कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है बचा है इसलिए अगला चुनाव बीजेपी पीओके के मुद्दे पर लड़ेगी उन्होंने दावा किया कि अडानी और अंबानी से कंगाल पाकिस्तान को कुछ पैसे दिलवा कर पीओके पर कब्जा कर लिया जाएगा और इसी मुद्दे पर भाजपा चुनाव लड़ेगी ।

वही उन्होंने मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद को मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोकामा की जीत पार्टी की जीत नहीं बल्कि 56 और जाति की जीत है उन्होंने जीत का सारा श्रेय अनंत सिंह को दिया है।आगे उन्होंने गोपालगंज चुनाव में मिली हार को लेकर कहा की स्व शहाबुद्दीन के परिवार को दरकिनार करने की वजह से गोपालगंज में राजद को हार मिली ।पप्पू यादव ने राजद नेता शहाबुद्दीन के मौत पर भी सवाल खड़ा किया और कहा की शहाबुद्दीन की पत्नी क्यों मौन है और उनकी डायरी सार्वजनिक क्यों नही की जा रही है यह आश्चर्य की बात है ।उन्होंने कहा की गोपालगंज में जितने भी बड़े जात के मुसलमान थे उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है ।पप्पू यादव ने AIMIM उम्मीदवार को 12000 वोट मिलने पर कहा की राजद को आत्ममंथन करना चाहिए की मुस्लिम मतदाता राजद से दूर हो रहे हैं ।

यही नहीं पप्पू यादव ने सीएम जैसे संवैधानिक पद पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए कहा की में भी दोगला बन जाऊंगा तो आज मुख्यमंत्री बन जाऊंगा ।वही उन्होंने कोशी सीमांचल मिथलांचल के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की और कहा की राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार दोनो ही इस इलाके के पिछड़े पन का कारण है इसलिए इस इलाके को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए ताकि यहां के उद्योग का विस्तार हो ।

पप्पू यादव ने आगे कहा की पूर्णिया ,किशनगंज अररिया जिले में जो भी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घूम रहा है वो माफिया है उन्होंने दावा किया की इस इलाके के बहुत सारे नेता मवेशी तस्करी में संलिप्त है जिनका नाम जल्दी उजागर किया जाएगा साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है ।इस मौके पर जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा गुलरेज रौशन रहमान सहित अन्य दर्जनों नेता मौजूद रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई