कटिहार :गंगा -कोशी उफान पर ,गांव में घुसा पानी । ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

नाव में संख्या से अधिक बैठाए जा रहे है लोग

मवेशियों के चारे की हुई किल्लत

कटिहार में कोशी और गंगा के जल स्तर बढ़ने के साथ-साथ अब दियारा इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ते ही जा रही है, एक तरफ निचले इलाके में फसल डूबने के साथ-साथ मवेशियों के लिए चारा संकट का हालात अब गहरा होता जा रहा है। इसी बीच कुर्सेला दियारा क्षेत्र के कई गांव बाघमारा,बालू टोला, पत्थर टोला, चाय टोला जैसे दर्जनों गांव में बाढ़ के दस्तक जैसी हालत है।

फिलहाल सबसे बड़ी समस्या इन क्षेत्र में आवागमन की है,लोग सरकारी नाव के पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से निजी नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार होने  के लिए मजबूर है।स्थानीय बुधो मंडल , छोटू यादव की माने तो निजी नाव होने के कारण नाविक की अपनी मनमानी चलता है और तमाम सुरक्षा मानकों को धत्ता बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों को एक ही बार में नाव में नदी पार कराया जाता है

इसके अलावे फसल, घर-बार और माल मवेशी की चारा संकट की परेशानी तो अपनी जगह है, कुल मिलाकर बाढ़ के दस्तक के साथ ही दियारा इलाके की जिंदगी वेपटरी होने लगी है,लोग प्रशासन से जल्द उनके हालातों पर सुधि लेने की गुहार लगा रहे हैं।

कटिहार :गंगा -कोशी उफान पर ,गांव में घुसा पानी । ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी